व्यापार

सुधरने लगा घरेलू शेयर बाजार, 2 सप्ताह के बाद आई तेज, अब आगे कैसा रहने वाला है हाल!

ar 728 ad
ar 728 ad
AR News Live

घरेलू शेयर बाजार में पिछले सप्ताह के दौरान तेजी देखी गई. घरेलू बाजार ने सप्ताह के अंत में वापसी की और लगातार दो सप्ताहों से चले आ रहे गिरावट के सिलसिले को थामने में सफल रहा. अब 6 नवंबर से बाजार के नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है. आइए जानते हैं कि नए सप्ताह में बाजार के लिए क्या संभावनाएं हैं.

 

पिछले सप्ताह आई इतनी तेजी

बात बीते सप्ताह की करें तो 3 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 580.98 अंक यानी 0.91 फीसदी के फायदे में रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 183.35 अंक यानी 0.96 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 283 अंक चढ़कर 64,363.78 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 97 अंक के लाभ के साथ 19,230.60 अंक पर रहा था.

 

लगातार इस तरह से गिरा बाजार

उससे पहले शुक्रवार 27 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह में बाजार नुकसान में रहा था. उस समय बाजार में लगातार दो सप्ताह गिरावट दर्ज की गई थी. उस दौरान सात दिनों में बाजार में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी. सेंसेक्स जहां 3.18 फीसदी डाउन हुआ था, वहीं निफ्टी में 3.17 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. सात दिनों के नुकसान में सेंसेक्स करीब 3,300 अंक नीचे आ गया था.

 

सबसे ज्यादा इस बात का असर

पिछले सप्ताह के दौरान घरेलू बाजार पर भू-राजनीतिक कारणों का सीमित असर हुआ. अगले सप्ताह भी उनका असर सीमित रहने के अनुमान हैं. अगले सप्ताह बाजार को प्रभावित कर सकने वाले कारकों में कंपनियों की दूसरी तिमाही के परिणाम सबसे प्रमुख है. अगले सप्ताह के दौरान कई बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम जारी होने वाले हैं, जिनमें एचपीसीएल, एनएचपीसी, आईआरसीटीसी, पावर ग्रिड, टाटा पावर, अशोक लेलैंड, कोल इंडिया, हिंडाल्को, एलआईसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा केमिकल्स शामिल हैं.

 

इन चीजों का भी हो सकता है असर

विदेशी निवेशकों की गतिविधियां भी बाजार को प्रभावित कर सकती हैं. विदेशी निवेशक यानी एफपीआई घरेलू बाजार में लिवाल बने हुए हैं. अगर यह ट्रेंड जारी रहता है तो इससे बाजार को मदद मिल सकती है. इसके अलावा वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल का भी बाजार पर असर हो सकता है.

 

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. AR NEWS LIVE. IN की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


AR News Live
ar 728 ad
ar 728 ad
ar 728 ad
ar 728 ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ar 728 ad
ar 728 ad
Back to top button